बलिया। स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर मनियर के गंगापुर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी करीब दो दर्जन पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया, जिसमे कई पहलवानों ने दिन में ही अपने प्रतिद्वंद्वी को आकाश के तारे दिखा दिए। इन पहलवानों में मनोहर पहलवान मऊ एवं अजीत पहलवान बलिया के बीच कुश्ती हुई जिसमें दोनों पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया लेकिन 7 मिनट की कुश्ती में कोई किसी को चीत नहीं कर सका। इसके अतिरिक्त रोहित सिंह मऊ ने श्रीकांत गाजीपुर को, योगेश सरवां मऊ ने गोलू परसिया बलिया को, देवानंद मऊ ने राहुल जगदरा को, केदार जोगेसरा ने कृष्णा बिहार को एवं राजेंद्र पीलूई ने कृष्णा बिहार को, देवानंद मऊ ने मनोज भलैया मऊ को, चुन्नू बहदुरा ने रौनक पिलूई को, नीरज यादव बनकटा कला ने गुड्डू जगदरा को एवं राहुल योगेसरा ने सुजीत कुमार धसका को पटकनी दी ।मनोज व सागर, अभिजीत पूरी मऊ व अंचल जगदरा, कलू महाराजपुर व शिवम मऊ ,सागर खटंगी व शिवजी बहदुरा, मनोहर मऊ व अजीत बलिया, विनोद खटंगी व अभिजीत पूरी मऊ की कुश्ती बराबर पर रही। विनोद खटंगी एवं अभिजीत पूरी मऊ की कुश्ती भी रोचक रही। इस मौके पर कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने फीता काटकर कुश्ती दंगल की शुरुआत कराई। प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान राम देव यादव, प्रधान सोनू यादव, सपा नेता अवधेश यादव सोनू, पत्रकार शिवजी उपाध्याय, राममिलन तिवारी, वीरेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी, टिंकू सिंह पराशर मुनिपाल, अर्जुन तिवारी सहित इत्यादि लोग रहे। उद्घोषक पारसनाथ तिवारी, टाइम कीपर, दिनेश यादव, रेफरी केदार पहलवान एवं अशोक पहलवान रहे। कार्यक्रम के आयोजक शिव वचन तिवारी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।