
सिकन्दरपुर, बलिया। ब्लॉक नवानगर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुई में मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव में देसी शराब का ठेका खोले जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शराब ठेका का संचालन शुरू होने की जानकारी पर जमुई गांव के सैकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने ग्राम पंचायत भवन पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया, जिसके बाद ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद की अगुवाई में गांव की आम जनता ने अपने हाथों में नशा मुक्ति स्लोगन की तख्तियां लेकर गांव में भ्रमण करते हुए जमुई चट्टी पर पहुंच कर जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाओं व पुरुषों ने शराब ठेका खुलने के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष विकास चंद्र पाण्डेय अपनें दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया तथा तत्काल इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। जाम लगाए सैकड़ों महिला व पुरुषों ने किसी बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहें, जिसके बाद मौके की नज़ाकत को समझते हुए जाम लगने के लगभग डेढ़ घंटे बाद उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार सीपी यादव, सीओ गौरव कुमार, आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को जाम न लगानें को कहा, लेकिन गांव के लोग अपनी जिद पर अड़ें रहें कि किसी भी स्थिति में इस जगह पर देसी शराब का ठेका संचालित नहीं होगा। वहीं उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने मौका मुआयना किया। इस दौरान गांव की महिलाओं व पुरुषों ने अधिकारियों से कहा कि इस जगह के आसपास पांच शिक्षण संस्थान व विभिन्न प्रकार के धार्मिक स्थल हैं। ऐसे परिवेश में यहां शराब का ठेका संचालित करने का कोई औचित्य नहीं हैं। सभी लोगों से बात करने के उपरांत उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यहां पर किसी भी हाल में देसी शराब का ठेका संचालित नहीं होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद की अगुवाई में उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिस पर उप जिलाधिकारी ने हाथों-हाथ एक टीम गठित कर जांच करने का आदेश भी दे दिया। उप जिलाधिकारी से आश्वासन मिलने के उपरांत महिलाओं ने एक और मांग रखी कि उक्त देसी शराब ठेके की दुकान में एक ग्राम पंचायत का ताला लगा दिया जाएं। उप जिलाधिकारी ने उनकी मांगों का समर्थन करते हुए ताला लगाने की परमिशन दे दीं, इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त शराब की दुकान पर ताला जड़ते हुए जाम को समाप्त कर दिया।