पर्थ। विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली। वह सबसे अधिक टेस्ट शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (29 शतक) से आगे निकल गए हैं। कोहली और यशस्वी जायसवाल (161 रन) के शतकों के दम पर भारत ने अपनी पारी 487/6 पर घोषित की। इससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला।
रन चेज में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। उस्मान ख्वाजा 3 रन पर नाबाद हैं, जबकि मार्नस लाबुशेन 3, कप्तान पैट कमिंस 2 और नाथन मैकस्वीनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
भारतीय पारी में जायसवाल-कोहली के अलावा, नीतीश रेड्डी 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। वॉशिंगटन सुंदर 29 रन, देवदत्त पडिक्कल 25 रन और केएल राहुल ने 77 रन बनाए। नाथन लायन को 2 विकेट मिले।