
सिकन्दरपुर (बलिया): बलिया मार्ग पर पंदह मोड़ के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक खच्चर गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पार कर रहे खच्चर को किसी अज्ञात वाहन ने इतनी तेज टक्कर मारी कि वह सड़क किनारे जा गिरा और तड़पने लगा। दुर्घटना की भयावहता ने राहगीरों का दिल दहला दिया।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे पत्रकार आलम खान ने मानवता का परिचय देते हुए बिना देर किए 1962 पशु एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉ. अभय सिंह के नेतृत्व में पशु चिकित्सा टीम—जिसमें शिवकुमार नंदन, सहायक आशुतोष, और चालक राजकुमार शामिल थे—मौके पर पहुंची।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल खच्चर का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। डॉ. अभय सिंह के अनुसार, खच्चर का एक अगला पैर फ्रैक्चर हो गया था और पेट में भी गंभीर चोटें थीं। शरीर पर कई जगह गहरे जख्म भी पाए गए।
लेकिन समय पर उपचार शुरू होने से उसकी हालत में कुछ सुधार देखा गया। पशु चिकित्सकों की सक्रियता और संवेदनशीलता ने उस निरीह प्राणी की जान बचा ली।
इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि समाज के हर वर्ग में इस तरह की जागरूकता और संवेदनशीलता हो, तो न केवल मानव, बल्कि बेजुबान जीवों की भी जान बचाई जा सकती है। पत्रकार आलम खान और पशु चिकित्सा टीम का यह प्रयास निश्चित ही प्रशंसा के योग्य है।