सिकंदरपुर, बलिया। कस्बा स्थित न्यू मार्केट बेलाल कटरा स्थित हिंदुस्तान फिटनेस जीम के नीचे शनिवार की शाम एक दर्जन से अधिक मनबढ़ युवकों ने एक किशोर को बेरहमी से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। यह घटना आस पास के सीसी कैमरे में कैद हो गई। उधर युवकों को मारते पीटते देख बाजार में हड़कंप मच गया। करीब 5 मिनट तक चले इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जीम से बाहर निकले कस्बा के डोमनपुरा निवासी अभय पांडेय (17 वर्ष) पुत्र सोनू पांडेय से कुछ युवक बातचीत करने लगे। उसके बाद अभय जैसे ही अपनी बाईक से घर जाने के लिए निकला की पहले से अलग अलग समूह में खड़े युवक उस पर टूट पड़े। और डंडे से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सड़क पर युवक को बेसुध पड़े देख समूह में आए युवक अपनी बाईक से भाग खड़े हुए। इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही सीएचसी सिकंदरपुर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है की क्षेत्र में भी कई गिरोह सक्रिय हैं जो आए दिन इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर निकल जाते है। एक दिन पूर्व ही एक युवक को मारने पिटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस संबंध में एसएचओ विकास चंद्र पांडेय का कहना था की अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।