बलिया। जिले के नरही थाना क्षेत्र में कोटवा नारायनपुर गांव में बुधवार देर शाम बीयर की दुकान पर दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिजनों व ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया। इससे गाजीपुर- भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता (23) पुत्र लक्ष्मण गुप्ता व गोलू वर्मा (24) पुत्र कन्हैया वर्मा कनुवान मार्ग पर स्थित लाईसेंसी दुकान से बीयर खरीदने को गए थे। वहां किसी युवक से कहासुनी व मारपीट हो गई। इसी बीच, युवक ने कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से प्रशांत व गोलू पर वार कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोग इलाज हेतु दोनों को बक्सर लेकर गए लेकिन जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डबल मर्डर से इलाके में हड़कम्प मच गया।
सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतर कर चक्काजाम कर दिया। पुलिस के आला अधिकरी भी मौके पर पहुंचकर किसी तरीके से मामला शांत करवाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस कप्तान का कहना है कि तीन टीमेंं गठित कर दी गई हैं, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।