
सिकंदरपुर, बलिया। एसीएमओ बलिया डॉक्टर पद्मावती वर्मा ने गुरुवार को अचानक सिकंदरपुर पहुंचकर अवैध पैथोलॉजी सेंटरों का जांच पड़ताल किया। इस दौरान उनके सिकंदरपुर पहुंचने की सूचना पर सभी अवैध पैथोलॉजी संचालक अपने पैथोलॉजी को बंद कर फरार हो गए। वहीं अस्पताल गेट के सामने दो अवैध पैथोलॉजी को उन्होंने सील कर दिया। इस दौरान डॉक्टर पद्मावती वर्मा ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर यह शिकायत की गई थी कि सिकंदरपुर अस्पताल गेट के सामने अवैध पैथोलॉजी धड़ल्ले से चल रहे हैं। उसी शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच किया गया, जिसमें दो पैथोलॉजी को अनाधिकृत अवैध पाया गया जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं था तथा कोई डॉक्टर नहीं था तथा किसी दूसरे के द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया जबकि अन्य पैथोलॉजी के संचालक शटर गिरकर भागने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह जांच अभियान निरंतर चलता रहेगा।