सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के भड़ीकरा गांव में बीती रात किसी समय घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसकर चोरों ने नगदी सहित गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में तहरी दे दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। गांव निवासी श्रीमती मालती देवी पत्नी भरत वर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि शनिवार की शाम वे खाना खा पीकर परिवार समेत घर के अंदर सो रहे थे कि चोर किसी समय घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसकर आगामी 5 मई को पुत्री की शादी हेतु रखे गए ₹20000 नगदी, कपड़ा, गहना चुराकर चले गए। रविवार की सुबह के समय जब परिजन उठकर देखे तो घर का पिछला दरवाजा टूटा था तथा सारा सामान, गहना, कपड़ा और पैसा गायब था। बहुत खोजबीन करने के बाद भी जब नहीं मिला तो परिजन पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। वहीं पीड़ित द्वारा सिकंदरपुर थाने में तहरीर दे दी गई है।