लखनऊ। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा- यूपी में शिक्षकों की नई भर्ती नहीं होगी। ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा।
इधर, विधान परिषद में हंगामा हो गया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के बीच तीखी बहस हुई। मंत्री ने कहा- आप मंत्री परिषद को क्या सुझाव देना चाहते हैं? आपसे कम पढ़े-लिखे मंत्री बैठे हैं क्या? जवाब में लाल बिहारी ने कहा कि हम आपसे कम पढ़े हैं क्या?