
निरीक्षण में कुल 18 व्याख्याता/कर्मी पाए गए अनुपस्थित
अनुपस्थित व्याख्याता/ कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश
सिकन्दरपुर, बलियाः जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर श्री रवि कुमार ने आज समय 01.24 बजे बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय,दादर आश्रम, सिकंदरपुर में कार्यरत व्याख्याताओं एवं अन्य स्नातकोत्तर कर्मियों की उपस्थिति की जांच की।
उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में स्थायी प्रोफेसर: डॉ. अशोक कुमार, श्री धर्मेंद्रनाथ पाण्डेय, डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, श्री मंजीत कुमार, श्री दिलीप कुमार, डॉ. चंद्र प्रकाश, श्री ज्ञान प्रकाश, श्री रघुनाथ शरण सिंह, श्री अवनीश चन्द्र सोनकर, श्री अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे तथा श्री उमाकान्त, श्री राजेश कुमार, श्री विनीत तिवारी, श्री सचितानन्द मिश्र, श्री अनिल कुमार, श्री अम्बरीश कुमार सिंह, श्री किशन सिंह, श्री विशाल कुमार अनुपस्थित रहे।
स्थाई कर्मचारीः-निरीक्षण के समय श्री सत्यनरायण यादव, श्री हरेन्द्रनाथ चौधरी व श्री मुन्ना शर्मा उपस्थित थे तथा श्री राजू रावत अनुपस्थित थे।
स्ववित्त पोषित शिक्षक: डॉ. अभय कुमार तिवारी, श्री वृजेश कुमार सिंह, श्री उपेन्द्र कुमार सिंह, श्री अम्बुज कुमार सिंह, श्री नीरज कुमार शुक्ला, श्री समरेन्द्र विक्रम सिंह, श्री अंगद राम वर्मा, श्री सुनील कुमार वर्मा, श्री अंजनी यादव अनुपस्थित थे।
निलम्बित स्थाई आशुलेखकः निरीक्षण के समय श्री शिवेन्द्र कुमार राय निलम्बित आशुलिपिक अनुपस्थित थे। अनुपस्थित व्याख्याता/ कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।