
सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के मोहल्ला मिल्की से शनिवार रात मोहर्रम के पहली का जुलूस निकलने के साथ दस दिवसीय मोहर्रम पर्व की शुरुआत हो गई। ताजिया कमेटी के सदर इम्तियाज अंसारी के नेतृत्व में रात करीब 10 बजे मोहल्ला इमाम चौक से शुरू हुआ जुलूस शाही मस्जिद, पुराना पोस्ट ऑफिस, जल्पा चौक, गंधी रशीदिया चौक, भीखपुरा, बढ़ा तिराहा होते हुए मध्य रात्रि में मोहल्ला बढ़ा की दरगाह के मैदान पहुंचा।
जुलूस में सैकड़ों युवा, किशोर और अधेड़ लाठी-डंडों के साथ शामिल हुए। नातखां मर्सिया पढ़ते और “या हुसैन, या अली” के नारे लगाते हुए भीड़ ने उत्साह दिखाया। रास्ते में लाठी, गदक्का और बनेठी के करतबों ने लोगों का मनोरंजन किया। जुलूस देर रात अपने मोहल्ले में वापस लौटकर समाप्त हुआ।
जुलूस में सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली, जफर अजमली, कारी फिरोज, नजरुलबारी, गनेश प्रसाद सोनी, भीष्म चौधरी, संजय जायसवाल, अभिषेक सोनी, जितेश वर्मा, राजकुमार जायसवाल, खुर्शीद नेता, फैजी अंसारी, रईस अहमद, राकेश यादव, राकेश सिंह, दिनेश चौधरी, मास्टर एनुलहक आदि शामिल रहे।
शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया था। एसडीएम सुनील कुमार, सीओ रजनीश कुमार यादव, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एसओ बांसडीह रोड अजय पाल, चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी और एलआईयू इंस्पेक्टर आदित्य पूरी ने जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।