
जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा
बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस के प्रत्येक तल की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा में कोई कमी न रहे और सभी व्यवस्थाएं आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रहें। सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कैमरों की रैम क्षमता की जानकारी ली और रैम बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि रिकॉर्डिंग में कोई व्यवधान न आए। साथ ही वेयरहाउस तक आने वाली सड़क की खराब स्थिति पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लॉग बुक का भी अवलोकन किया गया ताकि सभी गतिविधियों का समुचित रिकॉर्ड सुनिश्चित किया जा सके। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।