बलिया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कार्तिक पूर्णिमा पवित्र स्नान के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ शिवरामपुर घाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के ठहरने सहित की गई अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शिवरामपुर घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए की गई बैरिकेडिंग,राहत कैंप तथा पंडाल गांव आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय,ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या न होने पाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,बलिया को साइनेज तथा संपूर्ण मेला क्षेत्र का वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित दुकानदारों से वार्ता करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण नाश्ता/भोजन बिक्री किया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक की गई झाड़ियों की सफाई एवं बैरिकेडिंग के कार्यों का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर, अपर जिलाधिकारी श्री डी0 पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन तथा नगर मजिस्ट्रेट श्री इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
शिवरामपुर घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाएं।
प्रमुख आकर्षक का केन्द्र होगा लेजर शो तथा ददरी थीम गीत
मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत शिवरामपुर घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए निम्न व्यवस्था की गई है-
01-श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 02 पंडाल गांव बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए मां गंगा पंडाल गांव एवं पुरुषों के लिए सरयू पंडाल गांव बनाया गया है। इन दोनों पंडाल गांव की क्षमता लगभग 05 हजार हैं।
02-शिवरामपुर घाट के दोनों किनारो पर राहत कैंप लगाया गया है।
03-पुलिस के 04 कैंप लगाए गए हैं।
04-चिकित्सा विभाग के 02 कैंप लगाए गए हैं।
05- खोया-पाया केंद्र बनाया गया है।
06-संपूर्ण शिवरामपुर घाट में 20 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
07- एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है।
08- सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराई गई है।
09- संपूर्ण शिवरामपुर घाट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
10- महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक भी प्रकाश की व्यवस्था की गई है।
11- 10 मोबाइल शौचालय तथा पेयजल के 10 टैंकर लगाए गए हैं।
14 नवंबर 2024 की सायं को शिवरामपुर घाट पर मां गंगा की आरती के साथ ही लेजर शो होगा। इसके साथ ही ददरी मेला-2024 का थीम गीत लॉन्च किया जाएगा, जिसे प्रसिद्ध गायक प्रणव सिंह ‘कान्हा’ अपनी आवाज में गायेंगे।