
बलियाः थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला तथा सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो अपलोड करने की धमकी देने वाला पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष मनियर के कुशल नेतृत्व मे मनियर पुलिस को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण …………..
वादी मुकदमा की नाबालिक लड़की जो कक्षा 10 की छात्रा है को अभियुक्त प्रेमचन्द चौहान पुत्र मोहन चौहान ने शादी का झांसा देकर लीव इन रिलेशन में रहकर पिछले तीन महीने से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था जब इस बात की जानकारी मुकदमा वादी को हुयी तो आरोपी प्रेमचन्द चौहान ने वादी मुकदमा को माँ बहन की गाली देते हुए वादी मुकदमा व वादी मुकदमा के परिवार वालो को जान से मारने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि तुम्हारी लड़की की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर बरबाद कर दुंगा जिससे कि तुम अपनी लड़की की शादी कही नही कर पाओगे । जिसके सम्बन्ध मे वादी मुकदमा ने दिनांक 29.03.25 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया था प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 74/25 धारा 69,352,351(3) बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट बनाम प्रेमचन्द चौहान पुत्र मोहन चौहान निवासी पिण्डारी थाना मनियर जनपद बलिया पंजीकृत किया गया । उक्त घटना क्रम की गंभीरता के दृष्टिगत मनियर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था जिसके क्रम में आज दिनांक 31.03.25 को मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री ओमनरायन पाठक का0 रामाश्रय यादव के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रेमचन्द्र चौहान पुत्र मोहन चौहान निवासी ग्राम पिण्डारी थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 25 वर्ष बस स्टैण्ड मनियर के पास से समय 07.35 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
संबंधित अभियोग-
- मु0अ0स0 74/25 धारा 69,352,351(3) बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट थाना मनियर जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- - प्रेमचन्द चौहान पुत्र मोहन चौहान सा0 पिण्डारी थाना मनियर जनपद बलिया उम्र लगभग 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास- - मु0अ0स0 -51/25 धारा 351(2) बीएनएस व 67 A IT ACT थाना मनियर जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- - उ0नि0 श्री ओमनरायन पाठक थाना मनियर बलिया
- का0 रामाश्रय यादव थाना मनियर बलिया