सिकन्दरपुर, बलियाः शनिवार को तहसील परिसर सिकन्दरपुर में आयोजित तहसील समाधान दिवस में तहसील परिसर में स्थित सामुदायिक शौचालय एवम् RO की समुचित व्यवस्था न होने व साफ -सफाई को लेकर नगर के समाजसेवी, पूर्व सभासद प्रत्याशी व अधिवक्ता जितेश वर्मा ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार पासवान को पत्रक सौंपा। मांग किया है कि उक्त समस्याएं महीनों से चली आ रही हैं, जिनको तत्काल दुरुस्त कराया जाए, जिससे कि लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।