Entertainment: तीसरे वीकेंड में जिस तरह से सिंघम अगेन की कमाई का सिलसिला पटरी पर लौटा है, उससे ये अनुमान पहले ही लग गया था कि रविवार को इसके कलेक्शन भारी इजाफा देखने को मिला। 17वें दिन एक बार फिर से अजय देवगन की सिंघम अगेन ने रफ्तार पकड़ी है और धमाकेदार कलेक्शन कर के दिखाया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के तीसरे रविवार को इस मूवी ने करीब
का कारोबार किया है, जोकि कई नई मूवी रिलीज के बाद प्रभावशाली आंकड़ा माना जा रहा है।