
सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सिकन्दरपुर पुलिस को वध हेतु ले जायी जा रहीं डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाय व बछड़े बरामद करने में सफलता मिली है। शनिवार को थाना पुलिस टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे बंशीबाजार के पास मौजूद थे कि ढोरीडीह मोड़ के पास से 1 नफर अभियुक्त लल्लन पुत्र रामआशीष उम्र 50 वर्ष सा0 मुईया PS सिकन्दरपुर जनपद बलिया को 9 अदद गोवंश (गाय) व 10 अदद बछड़ा सहित 1 अदद मोटर साइकिल रजि0 नं0 UP 60 BD 4298 के साथ पकड़ लिया गया। जबकि 4 सहअभियुक्त/गौ तस्कर मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिकन्दरपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।चालान के पूर्व अभियुक्त से बरामद शुदा मवेशियों के बारे मे कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब हम लोग पशुओं को आस पास से पकड़ कर वध हेतु बिहार ले जाते हैं। आज भी इन पशुओं को वध हेतु बिहार लेकर जा रहे थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिये गये।बताया कि हम लोगों का यही पेशा है।हम यही धन्धा करके परिवार का पालन पोषण करते हैं ।
साथ ही मु0अ0सं0 384/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 के तहत पकड़े गए अभियुक्त लल्लन पुत्र राम आशीष निवासी मुईया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस टीम में प्रशि0उ0नि0 सूरज पटेल थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया प्रशि0 उ0नि0 श्री प्रशान्त दूबे सहित का0 सुनील साह हे0कां0 वीरेन्द्र लाल यादव शामिल रहे।