
सिकन्दरपुर, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम को सफलता मिली है। मंगलवार को थाना सिकन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0.13/25 धारा 75,331(4) BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अंश कुमार राजभर पुत्र राजकुमार राजभर निवासी मोहल्ला चकखान कस्बा सिकन्दरपुर उम्र 22 वर्ष को मुखवीर की सूचना पर हास्पिटल तिराहा कस्बा सिकन्दरपुर से समय गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।