Ballia: बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीता के मां की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर हल्दी थाने पहुंच गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के हल्दी थाना में एक सूचना मिली कि एक पीड़ीता है, जिसकी उम्र 16 साल है और उसके साथ उसके पहचान का एक बालिग लड़का शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करता आ रहा है।
जिसके बाद मामले की जानकारी होने पर पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पुलिस शनिवार को आरोपी युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस लागातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।