सिकन्दरपुर, बलियाः उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान ने नायब तहसीलदार राजेश कुमार के साथ सिकंदरपुर नगर में बने सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान साथ में अधिशासी अधिकारी सिकंदरपुर मनोज कुमार पांडेय भी मौजूद रहे। सभी छठ घाटो का निरीक्षण करने के बाद कुछ आवश्यक निर्देश उन्होंने अधिशासी अधिकारी को दिया। इस दौरान मार्गों की समुचित साफ सफाई तथा बिजली की उचित व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया तथा कहीं-कहीं दिख रहे गंदगी को तत्काल साफ करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान चतुर्भुज नाथ पोखरा, दरगाह मैदान, राहिलापाली आदि निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जितेश वर्मा, अभिषेक, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।