
सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के जमालपुर कटघरा में स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में बृहस्पतिवार को सत्र 2024-25 का द्वितीय शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। इसमें अभिभावक एवं छात्राओं में अपना प्राप्तांक जानने की उत्सुकता बनी रही। प्रबंध निदेशक ने समस्त अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को उपहार दिया।
निर्देशिका श्रीमती निशु सिंह ने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अजीत यादव ने अपनी घोषणा एवं वाणी को चातुर्यता से सभा को प्रभावित किया। परीक्षा प्रभारी आलोक पांडेय ने समस्त अभिभावकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को अर्धवार्षिक परीक्षा 2024-25 की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अर्धवार्षिक परीक्षा का अंक पत्र वितरण के साथ ही समस्त अभिभावकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर विद्यालय प्रांगण में प्रबंध निदेशक के निर्देशन में किया गया।