सन्तोष शर्मा
बलिया। आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी जमालपुर, कटघरा, बंशीबाजार में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छात्रों के आत्मविश्वास, जुनून और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। तीन दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में कबड्डी, बैडमिंटन, साइकिल रेस, वॉलीबॉल और लंबी कूद जैसे रोमांचक खेलों ने छात्रों के भीतर छुपे हुए कौशल को उजागर किया।
मुख्य अतिथि रहे क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार मलिक
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार मलिक और विशिष्ट अतिथि शिवमूर्ति तिवारी चौकी प्रभारी, माल्दा तथा राज कमल यादव वरिष्ठ एसआई, डूहा के साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह और निदेशक निशु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर छात्रों ने मार्चपास्ट कर अनुशासन और टीम भावना का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि नरेश कुमार मलिक ने अपने उद्बोधन में कहा, “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करता है, बल्कि यह आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देता है। इस प्रतियोगिता में छात्रों की ऊर्जा और उत्साह को देखकर मैं बेहद प्रभावित हूं।”
छात्रों ने अपने-अपने खेलों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
तीन दिवसीय इस आयोजन में छात्रों ने अपने-अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खासतौर पर बालिकाओं की भागीदारी और प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। वॉलीबॉल और साइकिल रेस में बालिकाओं ने अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। निदेशक निशु सिंह ने कहा, “आपका प्रदर्शन यह साबित करता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खेलों में आपकी मेहनत और जुनून दूसरों के लिए प्रेरणा हैं।”
प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना किया
विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, “खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास को निखारने का जरिया है। विजेता केवल वही नहीं होते जो पदक जीतते हैं, बल्कि वे भी विजेता हैं जो कोशिश करते हैं।”
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।