
सिकंदरपुर, बलिया। 76 वां गणतंत्र दिवस पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षण संस्थानों सहित प्रत्येक संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान नगर में स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एनएमजी इंटर कॉलेज व चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रबंधक शेख अहमद अली “संजय भाई” ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों सहित अध्यापकों, अभिभावकों तथा बच्चे बच्चियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात विद्यालय के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी “बबलू सर” के नेतृत्व में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जो विद्यालय परिसर से शुरू होकर बस स्टेशन चौराहे जाकर पुनः निर्धारित किए गए मार्ग द्वारा विद्यालय पर आकर समाप्त हुआ। प्रभात फेरी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां बनाई गई थी। जिसमें भारत माता की झांकी, गांधी, नेहरू और सुभाष की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, मां सरस्वती की झांकी, रानी लक्ष्मीबाई की झांकी सजाई गई थी, जिसको देखकर लोगों ने बच्चे बच्चियों के द्वारा बनाई गई झांकियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस दौरान प्रभात फेरी का जगह-जगह आम जनमानस के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से दयानंद प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, सनाउल्लाह, गजेंद्र बहादुर, सैफ अली, एहसानुल्लाह, जितेंद्र, राजाराम यादव, मनोहर कुमार, राजेश राय, रेयाज अहमद, गौहर खान, राधेश्याम, शालिकुल निसा, हेना कैसर, तमन्ना परवीन, शांति मोदनवाल, साफिया, सदफ, लायबा परवीन, मुख्तार अहमद, पिंकी सोनी, नफीसा खातून, ममता, राबिया सुल्ताना, गौसिया, निक्की, हुमा नसरीन, नाजरीन आदि शामिल रहे। अंत में प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।