
सिकन्दरपुर, बलिया। 26 जनवरी। तहसील क्षेत्र के एलएन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान सबसे पहले विद्यालय के प्रबंधक नियाज अहमद ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद छोटे बच्चों के द्वारा अद्भूत पिरामिड का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय गीत, नाटक मंचन एवं अन्य देश भक्ति गीतों एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मि. आदिल नवाज के द्वारा किया गया।इस मौके पर प्रबंधक नियाज अहमद ने बच्चों को बताया कि हम 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रिंसिपल मिसेज अंजली सिंह ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए विस्तृत रूप से इसके बारे में बताया। विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे। जिसमें जियाउल हुसैन, अयान अकरम, अर्चना राय, ललन गुप्ता, इंद्रजीत मैत्री, शाहिद रजा, जयशंकर प्रसाद, रितेश गुप्ता, पूनम शर्मा, शैलेश मिश्रा, संजय तिवारी, अखिलेश, अदिति, रूफिया, संध्या, अंकिता, सोनू आदि मौजूद रहे।
