
सिकन्दरपुर, बलियाः नवानगर ब्लॉक के ड्वाकरा हाल में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर जनजागरण बैठक का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा रहे। मुख्य अतिथि ने ‘एक देश एक चुनाव’ प्रस्ताव के पॉजिटिव पहलुओं के साथ इसकी चुनौतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म में इससे बेहतर शासन में मदद मिलेगी। राजनीतिक दलों का बेहतर आकलन हो सकेगा। चुनाव की लागत कम होगी। पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने बताया कि प्रस्तावित कानूनों में किसी संशोधन की आवश्यकता नहीं है। एक साथ चुनाव कराने के विधेयक संविधान की किसी भी विशेषता को प्रभावित नहीं करते। ये कानून की दृष्टि से सही हैं। बैठक को पूर्व विधायक भगवान पाठक, ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी, भोला सिंह, अखिलेश सिंह ‘गुड्डू’, आदि ने संबोधित किया। बैठक में प्रयाग चौहान, जयराम पाण्डेय, गणेश सोनी, विमलेश राय, डा.उमेशचंद्र, रामजी वर्मा, मुन्ना सिंह, विनोद शंकर गुप्ता सहित शिक्षक संघ, अधिवक्ता संघ, शिक्षामित्र संघ, प्रधान संघ, क्षेत्र पंचायत संघ, व्यापार मंडल संघ, दवा विक्रेता संघ एवं पत्रकार संघ के पदाधिकारियो के अलावा अन्य संगठनों एवं प्रवुद्ध लोग मौजूद रहे। एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा सलेमपुर के संयोजक मंजय राय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।