
बाँसडीह, बलियाः बलिया के बाँसडीह सीओ प्रभात कुमार के निर्देश पर मनियर पुलिस ने सरयू नदी के उस पार दियरा में अबैध कच्ची शराब के विरुद्ध औचक छापेमारी की।अचानक हुई छापेमारी से अबैध शराब ब्यवसाइयो में हड़कम्प मच गया। तथा वे अपना स्थान छोड़कर भाग खड़े हुए।इस बीच पुलिस ने दो अबैध शराब ब्यवसाइयो को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने करीब दो घण्टे की मैराथन छापेमारी के दौरान 1000 लीटर अर्ध निर्मित अबैध कच्ची शराब तथा लगभग 1000 लीटर लहन को नष्ट किया।
मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार की टीम सरयू नदी के उस पर नाव से उतरी की काफी संख्या में अलग अलग भट्ठियों पर लोहे के ड्रम में अबैध कच्ची शराब शराब बनाते कुछ लोग दिखायी दिये। मौके पर अवैध बन रहे शराब लोहे के ड्रम से पुलिस ने लगभग 1000 कुन्तल लहन व अर्ध निर्मित नाजायज देशी शराब व हजारों लीटर शराब को मौके पर नष्ट किया। पुलिस ने दर्जनों तसले ,प्लास्टिक की बोरी, यूरिया,नौसादर,फिटकरी,नमक ,प्लास्टिक की जरकिन, सहित 500 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके से भाग खड़े हुए सन्तोष यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी गोड़वली(ककरघट्टा) ,व गौरी उर्फ गौरीशंकर यादव पुत्र गया यादव निवासी ककरघट्टा को रिगवन ढाले से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया।
इस संबंध में सीओ बाँसडीह प्रभात कुमार ने बताया कि उक्त मामले में कुल 9 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसमे दो लोगो को गिरफ्तार कर चालान न्यायलय किया जा चुका है।शेष की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।