सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर में किराना की दुकान पर सामान खरीदने आए अधेड़ की जेब कट गई, जिस में पीड़ित ने आठ हजार रुपया रखा था। सामान लेकर जब अधेड़ ने दुकानदार को पेमेंट देने के लिए जब जेब में हाथ डाला तो जेब कट चुका थी। पीड़ित को जब जेब कटने के बारे में पता चला तब तक जेब कतरा वहां से फरार हो गया था।
इस दौरान चोरी की यह वारदात दूकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।जिसकी पीड़ित ने चौकी पर पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जेब कतरे के खिलाफ मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी अजय पाल ने बताया कि मनियर थानांतर्गत बिजलीपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे अपने पिता राजाराम के साथ सिकंदरपुर आया और स्टेट बैंक से आठ हजार रुपये निकाल कर नगर के मुख्य बाजार स्थित कृष्णा लाल की दूकान पर कुछ सामान खरीदने गया था। तभी उसके पीछे खड़े जेब कतरे ने मेरे पिता के जेब में पड़े आठ हजार रुपये जेब काटकर पार कर दिए और वहां से भाग निकला, जब दुकानदार को पैसे देने के लिए उन्होंने अपने जेब में हाथ डाला तो जेब में पैसे नहीं थे। हम दोनों ने जेब कतरे को बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चला। वहीं, जेब कटने की यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई CCTV में दिखाई दे रहा है कि युवक के पीछे एक जेब कतरा पॉलिथीन लेकर खड़ा हुआ है युवक दुकानदार से कुछ सामान लेने के लिए बात करने लगता है उसी दौरान पीछे खड़े जेब कतरे ने उसकी जेब काट दी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जेब कतरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस CCTV पुटेज के आधार पर जेब कतरे की तलाश शुरू कर दी है।