बलिया। सोमवार को पालिगराकलां चितबड़ागांव में आयोजन किया गया. प्रतिभा सम्मान में 60 प्रतिभाशाली बच्चो को पठन पाठन सामाग्री तथा 120 महिलाओं को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. परमज्ञान एकलव्य सेवा संस्थान एवं मिशन जिले के कोने कोने में अति पिछड़े इलाके में शिक्षा को बढ़ाने और उसके अनुसरण के सदैव अग्रसर है. गांव गांव एकलव्य मिशन स्कूल, एकलव्य पाठशाला खोलना और संचालन करना, एवं प्रतिभा सम्मान, दौड़ प्रतियोगिता, खेल कूद नारी सशक्तिकरण पर विशेष जोर देती है. एकलव्य मिशन के संस्थापक ग्यानेश्वर कश्यप ने ग्रामीण अभिभावकगणो के बच्चो को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का अह्वान किया. राष्ट्रीय संरक्षक अर्जुन सिंह कश्यप ने बताया कि रोजगार, शिक्षा एवम अंग्रेजी शिक्षा हर गरीब तक पहुचे, एकलव्य मिशन इसके लिए संकल्पित है. इस अवसर पर अर्जून बिन्द मन्डल प्रभारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय साहनी, दिनेश साहनी रा०का सदस्य, इनकम टैक्स आफिसर विशाल कश्यप, बैक आफिसर सुनिल कुमार, कान्सीराम समाज सेवी अध्यापक अमित भारती, अनिल कश्यप रिपोर्टर एकलव्य सन्देश, निरन्जन कश्यप, अनुप साहनी सर, मोतिसरी देवी प्रभारी, अमरावती देवी, रामप्रवेश बिन्द जिला अध्यक्ष आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे .