सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय चेतनकिशोर के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चाइल्ड एजुकेशन सेंटर और एनएमजी इण्टर कालेज के बच्चों ने दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी आदि खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। मैनेजिंग इंचार्ज ने विजेताओं को सम्मानित किया।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी ने किया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजनों से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और उनमें छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है। प्रधानाचार्य सन्तोष शर्मा ने बच्चों को खेल का महत्व बताया। कहा कि खेलकूद से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस दौरान प्रमुख रूप से दयानंद सैफ अली, गौहर खान, रेयाज, घनश्याम प्रसाद, जितेंद्र, गजेंद्र बहादुर, मनोहर, राजाराम, राधेश्याम, राजेश राय आदि मौजूद रहे।