सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह एक शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेज दिया । सिकंदरपुर पुलिस ने मुखविर की सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर शराब लादकर बिहार ले जाया जा रहा है । सूचना पर पुलिस ने सिकंदरपुर चौराहा व नगरा मोड़ पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। लगभग 6 बजे सुबह मनियर रोड़ की तरफ से आ रही काली रंग को स्पेंलेडर जिसका न. UP 60 Q 6312 दिखाई दी जिसपर दो लोग सवार थे। ज्योहीं मोटरसाइकिल सिकंदरपुर चौराहे पर पहुँची पुलिस ने रोका तो एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा ,वही एक शराब तस्कर सोनू प्रजापति को पुलिस ने 13 अदद पाउच में करीब 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्रो नं0. UP60Q6312 के साथ धर दबोचा और अपने साथ थाने ले गयी और संबंधित धाराओं में चालन कर जेल भेज दिया।