सिकंदरपुर, बलिया। राष्ट्रीय गौरव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम नारायण राजभर ‘विशाल राजभर’ ने लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाकात की। सिकंदरपुर में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री राजभर ने बताया कि वह इंडिया गठबंधन के हिस्सा होने के कारण अंबेडकर नगर के कटहरी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की मंशा प्रकट की है। बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आश्वासन देते हुए आवेदन करने की बात कही। श्याम नारायण राजभर ने बताया कि यदि इंडिया गठबंधन उन्हें चुनाव लड़ती है तो वह पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे।