
सिकन्दरपुर, बलिया। शुक्रवार को सिकन्दरपुर मोहल्ला गन्धी में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि सोशल मीडिया और समाचारों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि नासिक के रामगिरी महाराज ने इस्लाम धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो निंदनीय है। इससे देश भर के मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। देश में विभिन्न समाजों के लोग निवास करते हैं, ऐसी टिप्पणियों से देश का माहौल खराब होता है। उनके द्वारा दिया गया बयान किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार महाराज पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में तत्काल उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया कि बलिया जिला सिकन्दरपुर के मुस्लिम समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से मांग कर रहे हैं कि ऐसे बयान देने वालों की गिरफ्तारी तुरंत की जाए, ताकि कोई अन्य व्यक्ति इस तरह की गलती न कर सके। हमें उम्मीद और पूर्ण विश्वास है कि आप देशहित को देखते हुए इस मांग पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।
मीडिया से चर्चा के दौरान, मुस्लिम धर्मगुरुओ ने कहा कि महाराष्ट्र के रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हमने ज्ञापन प्रस्तुत किया है। हम नहीं चाहते कि ऐसे लोगों की वजह से देश का माहौल खराब हो।इस दौरान मुख्य रूप से बबलू मास्टर, हाफिज हमीदुल कादरी ,कारी फिरोज ,इमाम अख्तर के साथ सैकड़ो की तादाद में मुस्लिम बंधु मौजूद रहे।