
पत्नी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया पति की हत्या, शव के टुकड़े-टुकड़े
10 मई को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास स्थित एक बागीचे में पॉलिथीन में मिले थे मानव के कटे हुए दो हाथ व दो पैर
सिकंदरपुर (बलिया)। । बलिया में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने साथियों के सहयोग से अपने पति की निर्मम हत्या को अंजाम देते हुए शव के कई टुकड़े करवा उन्हें विभिन्न स्थानों पर फेंकवाए। इस उम्मीद के साथ कि उनका यह अपराध जगजाहिर नहीं होगा, लेकिन बलिया पुलिस के तत्परता के चलते इस लोमहर्षक हत्याकांड के सभी आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं।
घटनाक्रम के अनुसार 10 मई को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास स्थित एक बागीचे में पॉलिथीन में मानव के कटे हुए दो हाथ व दो पैर मिले थे। जानकारी प्राप्त होते ही सिकंदरपुर के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने मौके पर जाकर उन मानव अंगों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने भी मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही आसपास से लगायत सीमावर्ती बिहार के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जांच की जाने लगी। कटे हुए उन अंगों को देखने से यही लग रहा था कि, किसी पुरुष की हत्या कर हत्यारों ने एक परफेक्ट क्राइम को अंजाम देने का प्रयास है, लेकिन वह भूल गए कि परफेक्ट क्राइम नाम की कोई चीज होती ही नहीं है। खासतौर पर उस जनपद में जहां ओमवीर सिंह जैसा तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ले में हाल फिलहाल रहने वाली माया देवी ने 10 मई को पुलिस को बताया कि उनके पति देवेंद्र कुमार कहीं गायब हो गए हैं। पुलिस ने देवेंद्र कुमार की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। इस बीच 12 मई को देवेंद्र कुमार की पुत्री अम्बली गौतम ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने अपने साथियों अनिल यादव आदि के साथ मिलकर उसके पिता देवेंद्र यादव की हत्या कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था कि 12 मई को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह थाना टीम द्वारा महिला अभियुक्त माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार निवासी हरीपुर खड़सरा थाना खेजुरी हाल निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया की तलाश करते हुए मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने पर अभियुक्ता द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए अपने पति देवेन्द्र कुमार की हत्या कर उसके शरीर के विभिन्न अंगों को अपने सहयोगियों के साथ छिपाने की बात बतायी। महिला अभियुक्ता माया देवी व मिथिलेश पटेल की निशानदेही पर मृतक देवेन्द्र कुमार का धड़ खरीद दरौली के सीवान स्थित कुंआ से बरामद किया गया। तथा इनके द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि शव के अन्य अंग (हाथ व पैर) खरीद दरौली सीवान में एक बाग में फेक दिया गया था जिसे थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा दिनांक 11 मई को बरामद किया गया था। महिला अभियुक्ता द्वारा उपरोक्त घटना कारित करने में कथित तौर पर अनिल यादव पुत्र सरल यादव, मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार, सतीश यादव पुत्र रामाकान्त यादव उपरोक्त का सहयोग कर उक्त घटना कारित करना बताया। महिला अभियुक्ता माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार हाल मुकाम बहादुरपुर को समय 18.10 बजे तथा अभियुक्त मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार सा बालुपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया को हत्या करके शव को छिपाने में प्रयोग किया गया वाहन के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया। तथा शेष अभियुक्त अनिल यादव पुत्र सरल यादव निवासी खरीद सा. सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व सतीश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी चानू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा पुलिस टीम पर चेकिंग के दौरान टाउन पालिटेक्निक परिखरा जेल के पीछे बहादुरपुर असलहे से जानलेवा हमला किया गया जिसमे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही के दौरान अभियुक्त अनिल यादव उपरोक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। तथा अभियुक्त सतीश यादव उपरोक्त को एक संदिग्ध मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। बताते हैं कि उक्त महिला का कई लोगों के साथ संबंध था जिसका उसके पति द्वारा विरोध किया जाता था।