
Lucknow: iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या कर मोबाइल( Mobile) लूट लिया। लाश बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। डिलीवरी बॉय के घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंची है।
सोमवार को इसका खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने एक ग्राहक समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस नहर में शव की तलाश कर रही है।
चिनहट में रहने वाले गजेंद्र ने डेढ़ लाख रुपए का iPhone शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर किया था। उसका भुगतान कैश ऑन डिलीवरी था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया- 23 सितंबर की रात को निशातगंज का रहने वाला भरत साहू मोबाइल (Mobile) डिलीवरी करने के लिए गजेंद्र के घर पहुंचा था।
भरत ने गजेंद्र से iPhone का पेमेंट करने को कहा। इसपर गजेंद्र ने भरत को घर के अंदर बुला लिया। कमरे में आते ही गजेंद्र और उसके एक दोस्त ने मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी। रात में ही दोनों ने मिलकर लाश को बोरे में भरा। फिर इंदिरा नहर में ले जाकर शव को फेंक दिया। आरोपी ने घटना कबूल कर ली।