बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपूत नेवरी में शुक्रवार के दिन पारिवारिक विवाद में देवरों ने अपनी भाभी के सर पर पत्थर से मारकर हत्या (Murder) कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी, कोतवाल योगेन्द्र सिंह व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी और घटना के जांच पड़ताल में जुट गये।
राजपुत नेवरी गांव निवासी संध्या गुप्ता पत्नी राजू गुप्ता को उनके सगे देवर विजय गुप्ता व कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ पारिवारिक विवाद हो गया, जिसमें संध्या गुप्ता के दोनों देवरों द्वारा उन्हें सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल संध्या गुप्ता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति राजू गुप्ता ने बताया कि हमारे दो छोटे भाइयों ने मेरी पत्नी को ईंट-पत्थर से मारकर जान ले ली। बताया कि घर में रखे गमले के फूल को उखाड़ कर दोनों ने फेंक दिया था।
मेरी पत्नी जब पूछने गयी तो इतनी बात पर वे ईंट-पत्थर से मारने लगे, जिससे मेरी पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि मृतका के परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय कर दी गयी हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।