
सिकंदरपुर (बलिया), 25 मई 2025: सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने रविवार को नगर पंचायत में बने पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विधानसभा में उनके द्वारा पशु शालाओं की दुर्दशा का मुद्दा उठाए जाने के बाद सरकार के निर्देश पर जिले के सभी पशु आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के क्रम में किया गया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने पशु आश्रय स्थल की व्यवस्था को संतोषजनक पाया, लेकिन कुछ कमियों को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि पशुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक के साथ ईओ मनोज पाण्डेय, डॉ. मदन राय, भीष्म यादव, खुर्शीद आलम, राजकुमार यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना की और पशु आश्रय स्थलों की बेहतरी के लिए उनके प्रयासों को सराहा।