सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय एनएमजी इण्टर कालेज में मंगलवार को प्रबंधक शेख अहमद अली ‘संजय भाई’ ने प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन किया। प्रयोगशाला में परखनली, सूक्ष्मदर्शी, बीकर, स्लाइड मशीन सहित कई यंत्र बच्चों के शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय में प्रयोगशाला से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिलने के साथ-साथ वैज्ञानिक अवधारणाओं को समझने में मदद मिलती है। प्रयोगशाला मे छात्रों को विज्ञान से जुड़े उपकरणों तक पहुंच मिलती है, जिससे उन्हें विज्ञान में मज़बूत आधार बनाने में मदद मिलती है। मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी ने कहा कि प्रयोगशाला का यह नया स्वरूप विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने में मददगार साबित होगा। इस दौरान प्रमुख रूप से घनश्याम प्रसाद, सैफ अली अंसारी, सनाउल्लाह, अनिल यादव, गौहर खान आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।