
सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे क्षेत्र का वातावरण श्रीकृष्ण के भक्ति रस में डूबा हुआ दिखाई दिया। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई और श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का स्वागत किया।

क्षेत्र के मंदिरों एवं घरों में आकर्षक झांकियां सजाई गईं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। इन झांकियों में कृष्ण-लीलाओं एवं राधा-कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। हर तरफ भक्तजन ‘राधे-राधे’ और ‘कृष्ण-कृष्ण’ के भजनों में लीन दिखाई दिए। डांडिया और भजन-कीर्तन से वातावरण और भी भक्तिमय हो उठा।

भक्ति के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द का भी सुंदर उदाहरण सामने आया। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बच्चों और युवाओं ने दही-हांडी कार्यक्रम में अपनी कला और साहस का प्रदर्शन कर उपस्थित जनों का उत्साह बढ़ाया।
पूरा क्षेत्र कृष्ण भक्ति से गुंजायमान रहा और जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा, संस्कृति और उमंग का अनुपम संगम बन गया।