
सिकंदरपुर, बलिया।(Sikanderpur, Ballia) क्षेत्र के खेजुरी(khejuri) में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर और पैथालॉजी की शुक्रवार CMO बी.पी. द्विवेदी और एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार छापेमारी कर जांच की। इस दौरान एक पैथालॉजी सेंटर को छोड़कर शेष सेंटर अवैध रूप से संचालित करते मिले।
जबकि सीएचसी (CHC)गेट पर संचालित किए जा रहे एक पैथालॉजी सेंटर बगैर पंजीयन संचालित होते मिला। इस पर सीएमओ ने तत्काल सेंटर बंद करने की हिदायत दी। कहा कि भविष्य में संचालित होने की शिकायत मिलने पर सेंटर को सील कर दिया जाएगा। उधर CMO और SDM की संयुक्त छापेमारी की सूचना मिलने पर अन्य सेंटरों के संचालक अपना सेंटर बंद कर भाग गए। वहीं सीएचसी पहुंच कर CMO ने अधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार से ओपीडी, जांच और मरीजों को वितरित की जाने वाली दवाओं को जानकारी ली और किसी भी परिस्थिति में बाहर की दवा न लिखने का निर्देश दिया।
वहीं देखा जाए तो सिकंदरपुर (Sikanderpur)कस्बा सहित आसपास के अन्य क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर की भरमार है। परंतु अभी तक CMO के द्वारा इन सेंटरों को कोई हिदायत नहीं दी गई है। यहां तक की बिना प्रशिक्षण के भी ये सेंटर चल रहे हैं, जिसकी जानकारी सीएमओ(CMO) सहित अन्य अधिकारियों को भी है। वहीं अप्रशिक्षित हाथों में सेंटरों की कमान होने पर मरीज से गाढ़ी कमाई इन सेंटरों के द्वारा लगातार किया जा रहा है, परंतु अभी तक इन सेंटरों को लेकर विभाग उदासीन बना हुआ है। अब देखना यह है कि सीएमओ के द्वारा इन सेंटरों के ऊपर कब एक्शन लिया जा रहा है।