बलिया। पास्को एक्ट के आरोपी मुकेश यादव (24) के शव की पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके ग्राम उभांव थाना क्षेत्र के खैराखास ग्राम में सोमवार की प्रातः पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेस द्वारा लाया गया। किन्तु 6 घंटे तक उसके परिजन शव को प्राप्त करने से इन्कार कर दिये थे। सूचना पाकर विधान सभा बेल्थरारोड के पूर्व भाजपा प्रत्याशी छट्ठूराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासन के समक्ष पीड़िता शोभा की 5 सूत्रीय मांग को रखते हुए उसे विधि सम्मत पूरा कराने की बात पर सहमति कायम कर मामले को शान्त कराया। और मुकेश के शव को पुलिस ने परिजनों को प्राप्त कराने के बाद शासन की गाईड लाईन के अनुसार अंतिम दाह संस्कार कराने पर हस्ताक्षर भी करवाया।
शोभा की ओर दिये गये मांग पत्र में कहा गया हैं कि मुकेश यादव की उम्र 24 वर्ष और शोभा की उम्र 23 वर्ष में अपनी रजामन्दी से भागे थे। फिर मुकेश यादव के विरुद्ध फर्जी एफआईआर कौन कराया इसकी जांच कराने, मऊ जिला कारागार में हुई मुकेश की मौत की जांच कराने, रहने के लिए आवास, 25-30 लाख रुपये सरकारी अनुदान दिलाने व 2 एकड़ भूमि दिलाने की मांग रखी गयी है।
प्रशासन की उपस्थिति में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीरेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायत स्तर से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को दिलाने का भरोसा दिया, साथ ही मृतक मुकेश यादव की तेरही का ब्यक्तिगत स्तर से पूरा खर्च देने के लिए स्वीकार किया।
मऊ जिला जेल में नाबालिग युवती के अपहरण एवं बलात्कार के मामले में निरुद्ध मुकेश यादव का शव मऊ जिले में सराय लखन्सी पुलिस के द्वारा पंचायत नामा कर नामित मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रविवार की देर रात 3 सदस्यीय डाक्टरों की टीम द्वारा कराया गया।
तनाव के माहौल को देखते हुए मौके पर अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झां, एसडीएम निशान्त उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकन्दर पुर आशीष मिश्र, तहसीलदार संतोष शुक्ला मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नगरा हरिशंकर सिंह, क्षितिज त्रिपाठी रसड़ा, राजेन्द्र प्रसाद सिंह पकड़ी, विकास चन्द पाण्डेय सिकन्दरपुर, मदन पटेल भीमपुरा के साथ एक प्लाटून पीएसी संग भारी संख्या में पुरुष एवं महिला आरक्षी तैनात किये गये थे। भाजपा नेता छट्ठूराम के साथ अमरजीत सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार गौतम, अभय सिंह पल्लू ने भी मामला को शान्त कराने में अपनी भूमिका अदा की।