
ये बात तो अधिकांश लोग जानते हैं और मानते भी हैं कि मंगलवार व गुरुवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए, जबकि इसके अलावा भी सप्ताह के 2 अन्य दिन ऐसे हैं, जिनमें नाखून काटने की मनाही की गई है। ज्योतिष के अनुसार शनिवार और रविवार को भी नाखून नहीं काटना चाहिए। इन दिनों में नाखून काटने से धन हानि होती है, तरक्की में रुकावटें आती हैं। व्यक्ति का आत्मविश्वास कम होता है। उसे कड़ी मेहनत के बाद भी नौकरी-व्यापार में उन्नति नहीं मिलती है। साथ ही मां लक्ष्मी की नाराजगी उसके पास पैसा नहीं टिकने देती है।