
Varanasi: वाराणसी में रविवार की देर शाम पति-पत्नी और उनके दो बच्चे बाघ एक्सप्रेस से कट गए। मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता और उसका बड़ा बेटा घायल है। हादसे के बाद पिता अपने घायल बेटे को सीने और पेट से चिपका कर कराहते दिखा। वह कभी घायल बेटे के सिर पर हाथ फेरता तो कभी उसकी पीठ सहला रहा था।
घटना बड़ागांव के बीरापट्टी स्टेशन के पास की है। मौके पर पुलिस फोर्स ने घायलों को पहले दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह हादसा है या परिवार आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने कूदा, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। युवक और उसके बेटे की हालत गंभीर है। वे कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं।