
बलिया, 11 मई 2025। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में रविवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड में आधा दर्जन झोपड़ियाँ जलकर राख हो गईं। यह दर्दनाक घटना उस समय घटी जब ग्रामीण दोपहर का भोजन कर आराम कर रहे थे।
स्थानीय निवासी उग्रह वर्मा के घर से अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुईं। देखते ही देखते आग ने रमाकांत वर्मा, रामचंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, श्रवण वर्मा और वीर बहादुर यादव की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों के तमाम प्रयासों के बावजूद उस पर काबू नहीं पाया जा सका।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, पर तब तक हो चुका था भारी नुकसान
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अधिकांश झोपड़ियाँ पूरी तरह जल चुकी थीं और अंदर रखा सारा सामान, अनाज एवं जरूरी वस्तुएं नष्ट हो चुकी थीं।
मवेशियों की मौत, ग्रामीणों का भारी नुकसान
इस अग्निकांड में कई मवेशियों की जान भी चली गई।
राजकुमार वर्मा और रामचंद्र वर्मा की एक-एक गाय झुलसकर मर गई।
रमाकांत वर्मा की गाय भी पूरी तरह जल गई।
श्रवण वर्मा की गाय और एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गई हैं।
प्रशासन ने की मौके पर पहुंचकर कार्रवाई
घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल सुशील कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग: हो स्थायी समाधान
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए पक्के आवास, अग्निशमन जागरूकता और तत्काल राहत की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।