सिकन्दरपुर, बलिया। बलिया जिले के सिकन्दरपुर के जलालीपुर में स्थित आरबीएल हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर में इको जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है. पहले हार्ट मरीजों को इको टेस्ट के लिए वाराणसी, लखनऊ या फिर दिल्ली या अन्यत्र जाना पड़ता था. आरबीएल हास्पिटल मेंं इको टेस्ट शुरू हो जाने से मरीजों को बड़ा फायदा होने वाला है. दरअसल मरीजों को इको के लिए गैर जनपद नहीं जाना पड़ेगा, तो उनका पैसा और टाइम भी बचेगा. आरबीएल हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि इको टेस्ट हफ्ते में प्रत्येक सोमवार को होगा. उसी दिन मेरी ओपीडी भी होती है. गम्भीर हार्ट मरीजों का ईसीजी के बाद इको किया जाएगा और उसी दिन उनको रिपोर्ट भी दे दी जाएगी. डॉ. पंकज ने आगे बताया कि पहले हम लोग मरीजों की गम्भीरता को देखते हुए उनको इको टेस्ट के लिए रेफर कर देते थे. अब मरीजों का उपचार करने में आसानी होगी. टाइम से मरीजों का इलाज भी हो सकेगा.
इको टेस्ट के फायदे
इको टेस्ट की जरूरत हार्ट के गम्भीर रोगियों को होती है. दिल में सूजन होना, सांस फूलने की समस्या, हार्ट में खून का थक्का जमना, महाधमनी की समस्या, हार्ट अटैक की स्थिति, जन्मजाति हार्ट रोग आदि का पता इको टेस्ट से चल जाता है. इससे मरीजों का समय से इलाज करके उनको स्वस्थ रखा जा सकता है.