सिकन्दरपुर, बलिया। नवानगर ब्लाक के सभाकक्ष में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी व कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ भी दिलवाई। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई अहम कार्य किए। जिनकी आज भी लोग सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी कवि होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी थे। ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह में ब्लॉक प्रमुख ने भी विचार व्यक्त किए। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी सर्वमान्य नेता थे। उन्होंने देश के विकास के साथ किसानों के विकास के लिए भी बहुत कुछ किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश को सुशासन दिया। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, अखिलेश सिंह ‘गुड्डू’, जयराम पांडेय, संजीव वर्मा, छोटक चौधरी, अतुल शर्मा, विनोद शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी व संचालन मंजय राय ने किया