
सिकंदरपुर, बलिया। दिल्ली मे 27 सालों के बाद कमल खिलने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। शनिवार को जैसे ही दिल्ली चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हुए वैसे ही कार्यकर्ताओं का जमवाड़ा बस स्टेशन चौराहे पर होना शुरू हो गया। इस दौरान जिला महामंत्री प्रयाग चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन चौराहे पर जमकर आतिशबाजी किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिया। वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की भारी मतों से जीत के बाद कार्यकर्ता गदगद दिखे। भाजपा नेता व जिला कार्य समिति सदस्य मंजय राय ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 19 राज्यों में अपना परचम लहरा चुकी है। बहुत जल्दी ही पूरे हिंदुस्तान में भगवा लहराएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से अखिलेश सिंह गुड्डू, संजीव कुमार वर्मा, जयराम पांडेय, दिलीप गोंड़, चंदन गोंड़, राम जी वर्मा, भीय गुप्ता, अवधेश सिंह, मनीष राय, रवींद्र वर्मा, अविनाश राय, नवमी गोंड़, जिला पंचायत सदस्य राम विलास राम आदि मौजूद रहे।