
सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत लीलकर सहित अन्य 15 गांव जिनकी पहले विद्युत आपूर्ति शहरी फीडर से ही चल रहा था लेकिन नगर पंचायत के क्षेत्र में न होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण फीडर से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। उक्त ग्रामीण फीडर अत्यधिक अतिभारिक था जिससे ग्रामीणों को सही विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाती थी ।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रदेश सरकार द्वारा जिले के निर्धारित बिजनेस प्लान योजना के अंतर्गत उपकेंद्र से लीलकर नाम से नया फीडर विद्युत विभाग द्वारा प्रस्तावित हुआ । लाइन निर्माण के अंतर्गत कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विवाद होने से लाइन निर्माण में देरी हुआ लेकिन रविवार को फीडर को ऊर्जीकृत कर दिया गया ।
उक्त फीडर के ऊर्जीकृत होने से लीलकर समेत अन्य 15 गांवों को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी । विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर राजकुमार सिंह द्वारा सम्मानित उपभोक्ताओं से संयोजन लेकर अपना बिल समय से जमा करने हेतु अपील किया गया है । जिससे विद्युत आपूर्ति में और अधिक सुधार हो सके ।