
सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के लीलकर गांव में विमलेश राय “मुन्ना” के दरवाजे पर शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गोष्ठी में कृषि उपनिदेशक मनीष सिंह, पशुधन विकास अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार मिश्रा, कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बलिया बृजेश पाठक, गन्ना विकास अधिकारी उमाकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि किसान गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि की नई तकनीक से रुबरु कराना है। जिससे किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग के सभी पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से एक मंच पर कृषि की नई तकनीक से किसानों को जोड़ने का एक प्रयास किया गया। जिससे किसान कृषि क्षेत्र के सभी आयामों से लाभ प्राप्त कर सकें। उद्यान विभाग के द्वारा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत अनुदानित दर पर दी जानेवाली योजना की जानकारी दी गई। जिससे किसान पानी की बचत कर सकते हैं और इसके साथ-साथ पपीता, केला, हल्दी, ओल आदि उद्यानिक फसलों की खेती करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काशीनाथ राय, अरविंद राय, अजय तिवारी, सुरेश सिंह, हरेराम चौरसिया, हरिंदर वर्मा, अखिलेश सिंह, धीरेंद्र राय, ओम प्रकाश राय, भीम गुप्ता, रामाशंकर यादव, मनीष राय, अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे। इसकी अध्यक्षता अरविंद कुमार राय व संचालन विमलेश राय ने की।