
प्रतापगढ़: समूचे जनपद में दिन भर से लगातार हो रही भीषण बारिश को देखते हुए डीएम संजीव रंजन ने जिले के समस्त परिषदीय,सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के सभी बोर्डो के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को शनिवार 28 सितंबर को बंद किए जाने के निर्देश दिए है। बीएसए भूपेंद्र सिंह जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को डीएम महोदय के आदेश का कड़ाई से पालन किए जाने के भी निर्देश दिए है।