
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन एवं पशुपालन विभाग के सम्बंध में की समीक्षा
सभी गौशालाओं/गांव सचिवालय की ऑनलाइन निगरानी हेतु बने कंट्रोल रूम का उदघाटन 02 अगस्त को करने के दिए निर्देश
सभी विकास खण्डों में एक बी0ओ0 की तैनाती करने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही टंकियो का निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि टंकियों के निर्माण गुणवत्तापूर्वक होनी चाहिए, जहां कहीं भी पाइप लाइन डालने में सड़के खोदे गए हैं, उस सड़क को तत्काल मरम्मत किया जाए। अगर किसी प्रकार की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विकास खण्डों में एक बी0ओ0 की तैनाती की जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए की सभी बी0ओ0, फार्मासिस्ट, पशुधन प्रसार अधिकारी इन सभी को सही तरह से तैनाती होनी चाहिए और कौन कहां पर तैनात है उसकी जानकारी हमें उपलब्ध कराएं। जनपद में सभी पशु चिकित्सालय संचालित होनी चाहिए। किसी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में आवारा पशु घूमते न दिखे उसको चिन्हित कर गौशाला स्थलों पर सुरक्षित करें। बेलहरी गौ-आश्रय में अधिक पशु रखें जाने पर निर्देश दिए गए उन्हें बछईपुर और जिगरिसड़ के गौशाला में शिफ्ट कराए। सभी गौशाला स्थलों पर पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा उनको बैठने के लिए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। सभी गौ-आश्रय पर लगे सीसीटीवी कैमरा संचालित हो, और सभी बी0ओ0 के मोबाइल नंबर से सीसीटीवी कैमरे जुड़ा होना चाहिए, जिससे गौ-आश्रयो की निगरानी किया जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विकास भवन में बने कंट्रोल रूम का उद्घाटन 02 अगस्त को किया जाएगा, इससे गौशालाओं/गांव सचिवालय की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, डीडीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।